देहरादून भारूवाला में गोकशी, छह अभियुक्त गिरफ्तार, दो फरार, 10 गोवंश बचाए गए

0
645

 

देहरादून। गोसंरक्षण स्क्वायड ने भारूवाला में गोकशी का एक बड़ा मामला पकड़वाया है। प्रभारी एसआई शरद सिंह के नेतृत्व में गौ संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र रुड़की हरिद्वार की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के गांव ग्राम भारुवाला में गोकशी का एक मामला पकड़ा है। जिसमें छह आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। भारूवाला के एक घर में गोकशी का कार्य चल रहा था। इसी घर में स्क्वायड द्वारा छापा मारा गया। टीम को मौकेपर एक गाय गर्दन कटी हुई बरामद हुई तथा एक महिला सहित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। घटना स्थल पर भारी मात्रा में छुरी और कुल्हाड़ी बरामद हुए हैं जो गोवंश की हत्या करने में औजार प्रयोग किए गए हैं । स्क्वायड को घटना स्थल से 10 गौवंश जिसमें गाय वह कुछ बछड़े मिले हैं को बचाया गया है। इस गोकशी में बरामद एवं कुल छह अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं
राजधानी में यह कार्य गौशाला की आड़ में किया जा रहा था। सूत्रों का मानना है कि गोकशी का यह कार्य राजा के मकान में पुलिस की आंखों में धूल झोंककर पिछले 15 सालों से लगातार चलाया जा रहा था। कुछ व्यक्तियों द्वारा गोसंरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र की टीम को उनके मुख्यालय हरिद्वार में संपर्क किया गया बताया गया कि क्लेमनटाउन थाने से मात्र 400 मीटर की दूरी पर गोकशी का खेल चल रहा है। पुलिस टीम द्वारा उनकी सूचना पर छापा मारा गया तथा डेरी की तलाशी ली गई। इस तलाशी के दौरान एक गाय गर्दन कटी हुई मिली तथा डेरी में 10 गाय जिसमें कुछ बछड़े आदि थे जिन्दा मिलेे। इन पशुओं को पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर क्लेमनटाउन थाने लाया गया। अभियुक्त की डेरी की सघन तलाशी करने पर गौ कशी करने के औजार कुल्हाड़ी व छुरिया व लकड़ी का गुटका व इलेक्ट्रॉनिक तराजू रस्सी बरामद हुए है जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है। घटना स्थल पर मौके पर पशुपालन विभाग की टीम को बुलाया गया। इस टीम ने काटी गई गोवंश की मेडिकल रिपोर्ट बनाई । पांचों अभियुक्त एवं महिला अभियुक्त को गोवंश आरक्षण अधिनियम की धारा 3/5/11 व पशु अत्याचार अधिनियम की धारा 3/11 में गिरफ्तार किया गया है सभी को अभियुक्त के विरुद्ध थाना क्लेमनटाउन में आपराधिक मुकदमा दर्ज करा गया है। इन अभियुक्तों में अरशद पुत्र भूरा खान, मुजम्मिल पुत्र भूरे खान, असलम पुत्र भूरे खान, मुशर्रफ पुत्र भूरे खान, रियाज पुत्र असलम। यह सभी ग्राम छोटा भारुवाला के रहने वाले है । एक महिला अभियुक्त हिना खान पुत्री भूरा खान तथा अमजद उर्फ सोनू खान फरार है। उत्तराखंड गोसंरक्षण स्क्वायड की टीम में इस कार्रवाई में प्रभारी एसआई शरद सिंह, एसआई कुलदीप सिंह, हेड कांस्टेबल ऋषि पाल सिंह ,कांस्टेबल प्रेमपाल सिंह,कांस्टेबल सुनील कुमार वह क्लेमेंट टाउन थाना के स्टाफ शामिल था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here