भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 20 से ज्यादा ठिकानों पर CBI छापा

0
941
HUDAविज़न 2020 न्यूज: मानेसर जमीन घोटाले में फंसे हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को उनके घर समेत 20 से ज्‍यादा ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में 12 से ज्यादा सीबीआई अधिकारियों की टीम थी। हुड्डा के रोहतक, दिल्ली, मानेसर, चंडीगढ़ स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई, रोहतक में हुड्डा निवास के साथ-साथ उनके पूर्व चीफ सेक्रेटरी रहे एमएल तायल व पूर्व ओएसडी छत्तर सिंह चौहान व रणसिंह मान के ठिकानों पर भी कार्रवाई चल रही है। आपको बता दें कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार पर अपने कार्यकाल में मानेसर के तीन गांवों की करीब 400 एकड़ जमीन अधिग्रहण के बाद कम कीमत पर बिल्‍डरों को बेचने का आरोप लगा था। इस मामले को 17 सितंबर 2015 को बीजेपी की खट्टर सरकार ने सीबीआई को सौंपा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here