अब बीएचयू संदिग्ध गतिविधियों की चपेट में….जानिए

0
1099

index1

वाराणसी: आजकल शिक्षण संस्थान शिक्षा का कम और गैर कानूनी गतिविधियों  के अड्डे बनते जा रहे है। अब देश के बनारस हिंदू विवि में एक ऐसा मामला आया है जो यहां पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य पर सवालिया निशान  लगाते है।बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्रावासों से कम से कम आठ पेट्रोल बम, लोहे की दर्जनों छड़ें, लाठियां, ईंट, अल्कोहल की खाली बोतलें और सिगरेट के पैकेट शुक्रवार को तलाशी के दौरान बरामद किए गए.

पुलिस ने बताया कि यह तलाशी बुधवार की रात परिसर में हुई हिंसा के सिलसिले में ली गई. इसी के तहत पुलिस और बीएचयू प्रशासन ने आचार्य नरेंद्र देव, बिड़ला और अन्य छात्रावासों में तलाशी ली तथा आधा दर्जन छात्रावासों को सील कर दिया. इस बात की भी जांच की जा रही है कि ये बम क्यों और कैसे रखे गए.

इस बीच बीएचयू प्रशासन ने 26 छात्रों को बुधवार को विवि परिसर में हुई हिंसा की घटना में कथित  के आरोप में निलंबित कर दिया है. साथ ही संस्थान ने मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई है जो एक पखवाड़े में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here