काबुल में तालिबान का आत्मघाती हमला, 24 लोगों की मौत

0
821

kabul-suicide-bomb-attack

काबुल : राजधानी काबुल में अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के बाहर तालिबान के दो आत्मघाती हमलावरों ने सोमवार दोपहर बाद के व्यस्त समय में खुद को बम से उड़ा लिया, जिससे कम से कम 24 लोग मारे गए। तालिबान की ओर से अमेरिका-समर्थित अफगान सरकार के खिलाफ किये जा रहे राष्ट्रव्यापी हमलों के तहत काबुल में यह हमला हुआ है। व्यस्त समय में हुए इस हमले में 30 अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

दोनों हमलावरों ने एक के बाद एक खुद को उड़ाया और जिसका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को हताहत करना था इसलिए विस्फोट रक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों की कार्यालय से छुट्टी के वक्त किए गए।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, ‘पहला विस्फोट रक्षा मंत्रालय के पास पुल पर हुआ और इसके बाद जब सैनिक, पुलिसकर्मी और असैन्य नागरिक मौके पर पहुंचे, तब दूसरा विस्फोट हुआ।’ स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि विस्फोटों में 24 लोग मारे गए हैं।

इटली द्वारा काबुल में चलाए जा रहे आपात अस्पताल ने ट्वीट किया कि उसके यहां 10 घायल लोग लाए गए हैं तथा और लोगों को लाए जाने की आशंका है।

राष्ट्रपति अशरफ गनी ने हमले की कड़ी निंदा की है। गनी ने एक बयान में कहा, ‘अफगानिस्तान के दुश्मन सुरक्षा बलों के साथ आमने सामने की लड़ाई में हार रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए वे राजमार्गों, शहरों, मस्जिदों, स्कूलों और असैन्य नागरिकों पर हमले कर रहे हैं।’ तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने ट्विटर पर कहा कि पहले हमले का निशाना रक्षा मंत्रालय जबकि दूसरे का निशान पुलिस थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here