कावेरी जल विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने दिए निर्देश,दोनों राज्यों में कोई हिंसा एवं संपत्ति का नुकसान न हो

0
1192

kaveri

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक और तमिलनाडु को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कावेरी जल को साझा करने संबंधी उसके आदेश के बाद दोनों राज्यों में कोई हिंसा एवं संपत्ति का नुकसान न हो। कोर्ट ने कहा कि जब अदालत का आदेश है तो कोई हिंसा नहीं होनी चाहिए, असंतुष्ट पक्ष कानूनी उपाय का सहारा ले सकते हैं । कोर्ट ने कहा कि जब अदालत का आदेश है तो इसका पालन किया जाना चाहिए, लोग कानून अपने हाथ में नहीं ले सकते हैं ।

गौर हो कि सुप्रीम कोर्ट ने पांच सितंबर को अपने आदेश में बदलाव करते हुए कर्नाटक से कहा कि वह 20 सितंबर तक तमिलनाडु को 12,000 क्यूसेक कावेरी का पानी दे। यह फैसला आने के कुछ ही घंटे बाद हिंसा शुरू हो गयी थी। उच्चतम न्यायालय ने पांच सितंबर को अपने आदेश में कहा था कि कर्नाटक 10 दिनों में कावेरी से 15,000 क्यूसेक पानी छोड़े ताकि पड़ोसी राज्य में किसानों की समस्याओं का निदान हो सके। कोर्ट के आदेश के बाद बाद सोमवार को हिंसा भड़क उठी थी। इसके बाद विरोध की छिटपुट घटनाओं के साथ बैंगलुरु में अशांति का माहौल व्याप्त रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here