बीएसएनएल देगी रिलायंस jio को टक्कर

0
837

1_11नई दिल्ली।  रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए बीएसएनएल एक शानदार प्लान लॉन्च करने वाली है। जियो ऑफर के मुकाबले में ये पहली कंपनी है जिसने अपने टैरिफ में कटौती की है। जहां रिलायंस जियो ने केवल 4जी उपभोक्ताओं के लिए ही अपनी सर्विसेस लॉन्च की हैं वहीं दूसरी तरफ बीएसएनएल का प्लान 2जी और 3जी उपभोक्ताओं लि‍ए उपलब्ध होगा।

यह है प्लान

बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तपव ने बताया कि कंपनी उपभोक्ताओं को रिलायंस जियो से भी सस्ता प्लान देने की योजना बना रही है। इस प्लान की कीमत 2 रुपए से 4 रुपए के बीच हो सकती है। इसके साथ ही कंपनी उपभोक्ताओं को लाइफटाइम फ्री वॉयस प्लान भी देगी। जो नए साल में लॉन्च किया जा सकता है।

इन ग्राहकों को मिलेगा ये ऑफर

ये ऑफर सिर्फ वही मोबाइल उपभोक्ता इस्तेमाल  कर पाएंगे जिनके पास घर पर ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी उन सभी लोगों के लिए वायर लाइन ऑपरेशंस को बढ़ा सकती है जो अधिकतर वक्त घर पर बिताते हैं।

बताया जा रहा है कि कंपनी यूजर्स के लिए जीरो-वॉयर-टैरि‍फ प्लान लेकर आएगी जो जियो के 149 रुपए वाले प्लान से बेहद सस्ता होगा। आपको बता दें कि कंपनी की केरल, हि‍माचल प्रदेश, हरि‍याणा, ओडि‍शा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में काफी अच्छी पकड़ है। हालांकि, मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में बीएसएनएल अपनी सर्विस नहीं देता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here