जिस पति का प्यार लगता था बंधन, वही बना मुसीबत का साथी

0
715

26-arrest-600-02-1472810021रुड़की:  जिस पति का प्यार बंधन लगता था तो तलाक लेकर आज़ादी की ज़िन्दगी जीने वाली महिला को तकलीफ के वक़्त उसी पति की याद आई, और उस पति ने भी सच्चे जीवनसाथी की तरह पत्नी के बदचलन होने के बाद भी उसकी एक पुकार पर जा कर उसकी मदद करी। पुलिस ने सोलानी पार्क से एक महिला और एक युवक को नशे में अश्लील हरकतों के आरोप में पकड़ा तो महिला को उस पति की याद आई जिसे वो आज़ादी के लिए तलाक दे चुकी थी।  पति भी अपने रिश्तों की कड़वाहट भूलाकर जमानत लेने कोतवाली पहुंच गया। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को गुरुवार की रात सूचना मिली की सोलानी पार्क में एक युवक और युवती अश्लील हरकत कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दोनों को हिरासत में ले लिया। मौके पर उस समय लोगों की काफी भीड़ लगी थी। महिला शराब के नशे में थी और वह कुछ देर के लिए बेहोश भी हो गई। पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। देर रात को विवाहिता का जब नशा टूटा तो उसने बताया कि उसकी शादी करीब दो साल पहले देहरादून के युवक से हुई थी। वह डोईवाला गांव की रहने वाली है। इस समय वह हरिद्वार की फैक्ट्री में काम करती है, लक्सर क्षेत्र में उसकी बहन रहती है। विवाहिता ने कलियर में रहने वाले अपने दो दोस्तों को फोन किया, लेकिन वह नहीं आए। जिन दोस्तों पर उसे भरोसा था उन सबने उससे आंखे फेर ली।इसके बाद बहन को भी फोन किया, लेकिन वह भी आने को तैयार नहीं हुई। थक हारकर उसने अपने पूर्व पति को रात ढाई बजे फोन किया। पूर्व पति को जब पता चला कि वह सलाखों के पीछे है तो वह शुक्रवार सुबह कोतवाली रुड़की पहुंच गया। युवक ने उसकी जमानत कराई। युवक ने पुलिस को बताया कि वह आज भी तलाकशुदा पत्नी से प्यार करता है, लेकिन वह गलत हरकतें छोड़ने को तैयार नहीं है। शाम को युवक ने पूर्व पत्नी की जमानत लेने के बाद उसे उसकी बहन को बुलाकर उनकी सुपुर्दगी में दे दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here