कोझिकोड में मोदी का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब,18 जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा

0
972

modi10-580x395

नई दिल्ली: केरल के कोझिकोड में उरी हमले के बाद पीएम मोदी की आज पहली रैली हुई जिसमें आज पीएम ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया.उन्होंने  साफ कहा कि हम उरी हमले में अपने 18 सैनिकों के बलिदान को बेकार नहीं जाने देंगे. उन्होंने पाकिस्तान को पूरी दुनिया में आतंकवाद का निर्यातक बताया.

 

पीएम मोदी के भाषण की  खास बातें

  • पाक के नेता आतंकियों के लिखे भाषण पढ़ते हैं. आतंकवादी कान खोल कर सुन लें, हम उरी को नहीं भुलेंगे. 18 जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि एक देश खून खराबा करने लगा हुआ है.

 

  •  जम्मू कश्मीर के उरी में हमारे पड़ोसी देश से एक्सपोर्ट किए गए आतंकवादियों ने हमारे 18 जवानों को शहीद कर दिया. आतंकवादी कान खोलकर सुन लें, यह देश इस घटना को कभी भूलने वाला नहीं है. हमारे देश में अशांति फैलाने के लिए आतंकवादियों ने पिछले कुछ समय में 17 बार घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन हमारी सेना ने 110 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया.

 

  •  आतंकवाद कैसा होता है, यह केरलवासी अच्छी तरह से जानते हैं. हमारी केरल की बेटियों को आतंकवादी उठाकर ले गए थे. हमारी बेटिया खाड़ी देशों में सेवा भाव से गई थीं. लेकिन आतंकवादियों ने उन्हें अगवा कर लिया. हर कोई देश की इन बेटियों के लिए चिंतित था. केरल के लोगों ने दिल्ली की तरफ देखा और हमने हर तरह के प्रयास करके उन बेटियों को सही-सलामत घर वापस पहुंचा दिया.

 

  •  पीएम ने कहा कि पिछली सदी के जिन तीन महान विचारकों का असर भारतीय राजनीति पर पड़ा उनमें सबसे पहले हैं महात्मा गांधी, फिर दीनदयाल उपाध्याय और फिर राममनोहर लोहिया। जब एनडीए के सदस्यों ने मुझे अपना नेता चुना तो मैंने पहले भाषण में कहा था कि हमारी ये सरकार गरीबों को समर्पित है, ये विचार हमें महात्मा गांधी और दीनदयाल से चिंतन से प्राप्त हुए हैं।

 

  • मैं पाकिस्तान की आवाम का आह्वान करता हूं हम लड़ने के लिए तैयार हूं. आओ लड़ते हैं देखें पहले अपने देश की गरीबी कौन खत्म करता है. पहले बेरोजगारी पहले कौन खत्म करता है. दोनों देश अशिक्षा को खत्म करने के लिए लड़ें, देखें पहले कौन अशिक्षा से पार पाता है. पाकिस्तान की जनता का आह्वान करता हूं कि आओ नवजात शिशुओं को बचाने की लड़ाई लड़ें.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here