सीटू के दो दिवसीय सम्मलेन में नयी कार्यकारिणी का गठन

0
979

नई टिहरी: सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) का जिलास्तरीय दो दिवसीय सम्मेलन सामुदायिक मिलन केंद्र बौराड़ी में संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर नयी कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। सम्मेलन में श्रमिकों की समस्याओं के समाधान को संघर्षरत रहने पर जोर दिया गया। साथ ही लंबित मांगों का भी शीघ्र निराकरण किए जाने की मांग की गई। इस अवसर पर मांग की गई कि केंद्र सरकार श्रम कानून को समाप्त करना बंद करें तथा उन्हें 18 हजार न्यूनतम वेतन दिया जाए। राज्य सरकार आंगनबाड़ी आशाओं को पांच हजार मासिक मानदेय दे। आंचल डेरी को बंद न किया जाए तथा कर्मचारियों का आठ माह का वेतन शीघ्र दिया जाए, ठेकेदारी प्रथा को बंद किया जाए तथा श्रमिकों के भविष्य को सुरक्षित किया जाए। इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर विशाल सिंह राणा, सचिव चिंतामणी थपलियाल, उपाध्यक्ष सोबन सिंह पंवार व सुरेंद्र सिंह नेगी, संयुक्त सचिव नित्यानंद बहुगुणा, मंजू नेगी, कोषाध्यक्ष पर अर्जुन रावत को बनाया गया। इसके अलावा 25 सदस्य बनाए गए। सम्मेलन में पर्यवेक्षक राज्य कमेटी से पीडी बलोनी व महेंद्र जखमोला, भगवान सिंह राणा, जगमोहन सिंह रांगड़, श्रीपाल चोहान, टीएचडीसी चालक यूनियन के सोबिन सिंह, गिरीश चंद्र, कुलदीप, पीटीसी नेता चंद्रमोहन रांगण, जय सिंह पंवार, नरेंद्र सिंह नेगी, दिला राणा, उर्मिला थपलियाल आदि मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here