उड़ीशा 2019 के विधानसभा चुनावों में “आप” विकल्प बनकर उभरेगी

0
907

ashutosh_650x400_71433232214

ओड़ीशा: आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया है कि पिछले 17 सालों में बीजद के कुशासन की वजह से ओड़िशा पिछड़ा बना हुआ है. आप ने कहा कि वह 2019 में राज्य में विधानसभा चुनावों में एक विकल्प बनकर उभरेगी.

आप की राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य आशुतोष ने यहां कहा कि बीजद पिछले 17 सालों से ओड़िशा में इसलिए शासन कर रही है क्योंकि लोगों के लिए कोई विकल्प नहीं था. लेकिन आप अगले चुनावों में एक व्यवहारिक विकल्प उपलब्ध कराएगी.

यहां आप के प्रथम राज्य स्तरीय सम्मेलन में उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक की इस राज्य पर शासन करने की एकमात्र योग्यता यह है कि वह दिवंगत बीजू पटनायक के पुत्र हैं. इस राज्य में बीजद के योगदान पर सवाल उठाते हुए आशुतोष ने कहा कि ओड़िशा को बीजद के कुशासन और खराब राजकाज की वजह से सबसे पिछड़े राज्यों में से एक माना जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here