8 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों ने डाले ब्लॉक कार्यालयों पर ताले

0
780
village-leaders-in-blocks-and-put-locks-offices_1474994939
पिथौरागढ़: राज्य वित्त और 14वें वित्त मद से की गई 20 प्रतिशत कटौती वापस करने, प्रधानों को लोक सूचनाधिकारी के पद से मुक्त करने, प्रधानों को मानदेय देने समेत तमाम मुद्दों को लेकर ग्राम प्रधानों ने जिले के आठों विकासखंड कार्यालयों में तालाबंदी की। 8 सूत्रीय मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

विण विकासखंड मुख्यालय में ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। विकासखंड कार्यालय में तालाबंदी की। रघुवीर ने कहा कि राज्य वित्त और 14वें वित्त मद में 20 प्रतिशत की कटौती से ग्राम पंचायतों में विकास के काम प्रभावित हो रहे हैं।

14वें वित्त की तरह ही राज्य वित्त मद को पांच गुना बढ़ाने, प्रधानों का मानदेय 10000 रुपये करने, प्रधानों को पेंशन देने, मनरेगा में कुशल श्रमिक और सामग्री का बजट अग्रिम देने की मांग अनसुनी की जा रही है। ग्राम प्रधान संगठन पंचायतराज एक्ट की नियमावली जारी करने, परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ देने की मांग पूरी नहीं की जा रही है। तालाबंदी में तमाम प्रधान मौजूद थे।

गंगोलीहाट ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट विकासखंड की इंदिरा देवी, भागीरथी देवी, भावना देवी, सोबन सिंह, मनोहर सिंह, गोविंद सिंह खाती, मुन्नी देवी ने तालाबंदी की। अन्य विकासखंडों में भी प्रधानों ने तालाबंदी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here