सपना का डांस नही देख पाए तो लगा दी आग

0
1158

images-2

सिंगर सपना चौधरी का डांस देखने की दीवानगी उसके प्रशंसकों से कुछ भी करवा सकती है। ऐसा ही हुआ पर विवाद भी खड़ा हो गया।

दरअसल, सपना चौधरी का कैथल में कुरुक्षेत्र रोड स्थित एक पैलेस में डांस का प्रोग्राम था। कार्यक्रम का आयोजन एक चाय बेचने वाले विक्रेता ने यह कार्यक्रम करवाया था। आयोजकों की तरफ से इस कार्यक्रम की टिकटें 600-600 रुपये में बेची गई, वहीं 10 किलो बेबी चाय खरीदने पर टिकट फ्री में दी गई थी।

डांसर सपना के प्रोग्राम का एंटरटेनमेंट टैक्स नहीं भरा गया था। नियमानुसार अगर कोई टिकट बेचकर कार्यक्रम करवाता है उसे सेल टैक्स विभाग के पास मनोरंजन टैक्स जमा करवाना होता है, लेकिन सेल टैक्स इंचार्ज जेएस मलिक ने बताया कि उन्हें तो कार्यक्रम की जानकारी ही नहीं थी और न ही कोई मनोरंजन टैक्स जमा करवाया गया है।

मनोरंजन टैक्स के बिना करवाया कार्यक्रम: विभाग की ओर से चाय विक्रेता को नोटिस भेजा गया है। इसके लिए विभाग ने अधिकारियों को जांच के आदेश दिए और यह पता लगाने के लिए कहा है कि कार्यक्रम में कितने लोगों की मौजूदगी थी, उसी के अनुसार विभाग संबंधित विक्रेता से मनोरंजन टैक्स वसूलेगा।

 

गौरतलब है कि सपना के कार्यक्रम में हंगामा होने से कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा। व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा। पैलेस के बाहर लगे जाम के चलते जहां तीन हादसों में दो लोग घायल हो गए। वहीं पास के खेतों में लगी आग में 15 मोटरसाइकिलें मुश्किल से बचाई जा सकीं।

सपना का डांस दिखाने के लिए आयोजकों ने 600-600 रुपये की टिकट बेची, लेकिन अंदर कोई व्यवस्था नहीं थी। पहले केवल टिकट लिए हुए लोगों को अंदर जाने दिया गया। अव्यवस्था बढ़ती गई। पुलिस बल भी बढ़ता गया। करीब 5 एसएचओ भी कार्यक्रम में देखे गए। इसके बावजूद पैलेस के बाहर जाम लग गया।

इसी बीच किसी ने पास के खेतों में आग लगा दी। दमकल विभाग की गाड़ी की सहायता से आग पर काबू पाया गया। करीब दो घंटे देरी से शुरू हुआ कार्यक्रम अंदर कुछ देर तो कार्यक्रम ठीक चला, लेकिन बाद भीड़ बेकाबू हो गई। अव्यवस्था बढ़ती देख करीब 3 बजे कार्यक्रम बंद कर दिया गया।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here