आखिर फोड़ ही दिया राहुल ने बम, मोदी पर लगाए ये बड़े आरोप….

0
834

rahul-gandhi-121116

मेहसाणा: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पीएम नरेद्र मोदी पर उनके ही गढ़ में बड़ा हमला किया है। राहुल ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सहारा और बिड़ला कंपनी से कई बार करोड़ों रुपये लिए। इसके अलावा राहुल ने नोटबंदी को आम लोगों के खिलाफ बताते हुए कहा कि इसका मकसद विजय माल्या जैसे ‘चोरों’ का कर्ज माफ करना था।’
राहुल ने कहा कि कालाधन हिन्दुस्तान के 99 प्रतिशत ईमानदार लोगों के पास नहीं है. कालाधन 1 प्रतिशत अमीर लोगों के पास है. सिर्फ 6 प्रतिशत कैश कालाधन है. सारा कालाधन कैश में नहीं है. ज्यादा से ज्यादा कालाधन विदेशी बैंकों में है. पीएम के साथ घूमने वालों को धन दिया जा रहा है.

भाषण के आखिर में राहुल ने उस जानकारी का भी खुलासा किया जिसे लेकर वह पिछले कई दिनों से दावा कर रहे थे। उन्होंने इनकम टैक्स के दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा कि 22 नवंबर 2014 को सहारा कंपनी पर पड़े छापे में पीएम मोदी को कथित तौर पर करोड़ों रुपये देने की बात सामने आई, पर आज तक उसकी कोई जांच नहीं कराई गई। उन्होंने दावा किया कि मोदी को 9 बार करोड़ों रुपये दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here