खत्म हुई LG नज़ीब की केजरीवाल से “जंग”, दिया इस्तीफा…

0
920

431282-kejriwal-jung

नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने इस्तीफा दे दिया है. हाालांकि, इस्तीफे के कारणों का कोई खुलासा नहीं हुआ है. उपराज्यपाल के कार्य़काल में अभी डेढ़ साल बाकी था.उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वह प्रधानमंत्री मोदी को अनके कार्यकाल में सहयोग के लिए उनके आभारी हैं. इसकेे साथ ही उन्होंने दिल्ली की जनता को भी बधाई दी है. साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी धन्यवाद दिया है.

वर्ष 1973 में नजीब जंग भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी बने, और मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे. नजीब जंग वर्ष 1994 से 1999 में इस्तीफा देने तक पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में संयुक्त सचिव रहे.

बाद में नजीब जंग ने एशियन डेवलपमेंट बैंक में वरिष्ठ ऊर्जा विशेषज्ञ के रूप में भी सेवाएं दीं. वह यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड स्थित ऑक्सफोर्ड इंस्टीट्यूट फॉर एनर्जी स्टडीज़ के फेलो भी रहे तथा दिल्ली स्थित ऑब्ज़र्वर रिसर्च फाउंडेशन में एनर्जी रिसर्च के निदेशक भी रहे हैं.

नजीब जंग का शिक्षण के क्षेत्र से भी खासा जुड़ाव रहा है, और वह वर्ष 2009 से 2013 के बीच दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के 13वें कुलपति के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here