25 रुपए किलो के हिसाब से देसी घी और बहुत कुछ..अकाली दल का घोषणापत्र!

0
891

badal-580x395

चुनावी दौर में वादों की बरसात चरम पर है। अभी यूपी में सीएम अखिलेश ने घोषणापत्र घोषित किया था। वहीं पंजाब में “आप” पार्टी ने भी दिलचस्प चुनावी प्रलोभन जनता के सामने रखा था। और अब पंजाब में “अकाली दल” ने घोषणा पत्र घोषित कर दिया है। घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए सिलाई मशीन से लेकर मात्र 25 रूपए किलों घी शामिल है।

विस्तार में जानिए  अहम वायदों की पूरी लिस्ट:-

  • सरकार बनने पर गरीब परिवारों को 25 रुपए किलो के हिसाब से देसी घी दिया जाएगा
  • 20 लाख नई नौकरियां दी जाएंगी
  • 50 हजार युवाओं को बिना किसी डाउन पेमेंट के टैक्सी दी जाएगी
  • नीले कार्ड धारकों को आटा, चावल और दाल के साथ साथ चीनी भी 10 रुपए किलो दी जाएगी
  • गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे
  • हर शहर में वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी
  • गरीब परिवारों को दो महीने के अंदर फ्री गैस कनैकशन बांटे जाएंगे
  • बेघरों को घर दिए जाएंगे, कच्चे मकानों को पक्का किया जाएगा
  • किसानों की आमदनी को दोगुना किया जाएगा
  • सामाजिक सुरक्षा के तहक पेंशन 500 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये की जाएगी
  • 10 घंटे हर रोज़ बिजली फ्री दी जाएगी, फसल खराब होने पर किसानों को मुआवज़ा भी मिलेगा
  • मोहाली और अमृतसर को आईटी हब बनाया जाएगा
  • अमृतसर को सबसे सुंदर शहर बनाया जएगा
  • 2000 स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाए जाएंगे

इस मौके पर सुखबीर बादल ने केजरीवाल पर तंज कस्ते हुए कहा कि केजरीवाल सब से बड़े झूठे, ऐंटी नेशनल, ऐंटी पंजाबी हैं.

इसके साथ ही सुखबीर बादल ने कहा, “मेरा अमरिंदर सिंह के साथ कोई परिवारिक रिश्ता नहीं है, लेकिन टाइटलर और फुल्का का आपसी रिश्ता जरूर है. दोनों बिज़नस पार्टनेर हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here