बेटी की इज्‍जत से बड़ी है वोट की कीमत!

0
887

patna-jd-u-chief-sharad-yadav-1000x600

पटना। जदयू नेता शरद यादव ने मंगलवार को ऐसा बयान दिया है जिसके बाद उनकी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। नेताजी ने बेटी की इज्‍जत की वोट से तुलना करते हुए कहा कि बेटी की इज्‍जत से वोट की इज्‍जत बड़ी है।

दरअसल शरद यादव एक कार्यक्रम में बोलते हुए गिरते राजनीतिक स्‍तर और वोट खरीदने की कोशिशों पर चिंता जता रहे थे। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि अगर बेटी की इज्‍जत चली गई तो मोहल्‍ले और गांव की ही इज्‍जत जाएगी, लेकिन कहीं वोट बिक गया तो देश की इज्‍जत चली जाएगी।

यादव ने आगे कहा कि देश में वोट को लेकर बड़े पैमाने पर सब जबह समझाने की जरूरत है। बेटी की इज्‍जत से वोट की इज्‍जत बड़ी है। हालांकि उनकी पार्टी जदयू यूपी में पैसे की कमी के चलते चुनाव नहीं लड़ रही है लेकिन उन्‍होंने वोट खरीदने की राजनीति पर चिंता जताई। इस दौरान उन्‍होंने यह भी दावा किया कि किसी नेता को सांसद या विधायक बनने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने पड़ते हैं।

 

 

http://vision2020news.com/wp-admin/post-new.php/national-honor-of-a-vote-is-bigger-than-honor-of-daughter-said-sharad-yadav-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here