मेहंदी लगी हो तो भी नहीं दे सकेंगे राज्य पात्रता परीक्षा!

0
2427

maxresdefault (1)

इंदौर: राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) की परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवारों के लिए मप्र लोकसेवा आयोग (पीएससी) ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हाथों में अगर मेहंदी लगी हो तो ऐसे उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे सकेंगे। रंग या स्याही लगे हाथों के साथ भी परीक्षा में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि परीक्षा हॉल में प्रवेश बॉयोमेट्रिक पहचान से दिया जाएगा। मेहंदी या रंग लगा होने पर दिक्कत होती है व पहचान छुपाकर गड़बड़ी की भी आशंका रहती है। 25 साल बाद हो रही राज्य पात्रता परीक्षा 25 फरवरी से 8 मार्च तक होगी।

ये चीजें रहेंगी वर्जित

जूते, मोजे, तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, धूप के चश्मे, टोपी, स्कॉर्फ, कफलिंक, बालों में बक्कल, हाथ में घड़ी, रिस्ट बैंड, कमर में बेल्ट। उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे चप्पल या सेंडल पहन कर आएं।

पड़ोसी करेगा पहचान

पीएससी ने परीक्षा प्रणाली को निष्पक्ष बनाए रखने के लिए एक और व्यवस्था की है। परीक्षा केंद्र पर पहचान सुनिश्चित होने के बाद ही उम्मीदवार को कम्प्यूटर अलॉट होगा। जिस कम्प्यूटर पर छात्र परीक्षा देगा, उसकी स्क्रीन पर संबंधित छात्र का फोटो डिस्प्ले होगा। इसके बाद हर पड़ोसी छात्र को बगल वाले कंप्यूटर पर बैठकर इस बात की शिनाख्त और पुष्टि करनी होगी कि परीक्षा वही छात्र दे रहा है।

http://vision2020news.com/wp-admin/post-new.php- /madhya-pradesh/indore-candidate-can-not-give-state-eligibility-test-if-henna-in-hands-969296#sthash.TUd6NwS9.dpuf

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here