देखे जरा किसमें कितना है दम: पंजाब में आज पीएम मोदी, राहुल गांधी और केजरीवाल की रैली..

0
903

पंजाब में आज तीन बड़ी चुनावी रैलियां हैं. आज पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और आप के अरविंद केजरीवाल तीनों ही रैलियां कर रहे हैं. मोदी जहां तीसरी बार अकाली-बीजेपी सरकार बनाने के लिए ताल ठोकेंगे. वहीं राहुल गांधी, अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू के साथ चुनावी तीर चलाएंगे. पहली बार चुनाव मैदान में उतरे केजरीवाल भी चुनावी चुनौती देंगे.

rahul-modi_ge_270117

पीएम मोदी पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. रैली में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, पंजाब बीजेपी के प्रभारी प्रभात झा और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष विजय सांपला भी उपस्थित रहेंगे. यह रैली दोपहर 1.30 बजे जालंधर के पीएपी ग्राउंड पर शुरु होगी.

अपने तीन दिन के दौरे में राहुल गांधी 27 जनवरी को मजीठा के अलावा रामपुरा फूल, तलवंडी साबो और बठिंडा में प्रचार करेंगे. 28 जनवरी को वह जलालाबाद, बुढलाडा और धूरी में रैली करेंगे. इसी दिन राहुल लुधियाना में उद्योगपतियों से भी मिलेंगे. 29 जनवरी को राहुल की गिद्दड़बाहा और लंबी में रैली है. पंजाब के बाद राहुल 30 जनवरी को गोवा जाएंगे. गोवा में भी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.

पंजाब के दंगल में सीधा मुकाबला कांग्रेस और अकाली दल में है मगर केजरीवाल भी आम आदमी पार्टी की जमीन तलाशने के लिए आने वाले दिनों में पंजाब पहुंचेंगे. केजरीवाल आज पटियाला में दोपहर 12 बजे अपना रोड शो करेंगे. पंजाब में 4 फरवरी को वोटिंग है ऐसे में बचे हुए एक हफ्ते में कोई भी पार्टी प्रचार में कमी नहीं छोड़ना चाहती.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here