‘बादल टैक्स’ देना पड़ता है, अमरिंदर ही बनेंगे अगले सीएम!

0
990

मजीठा: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पंजाब के मजीठा में कांग्रेस की तरफ से सीएम की कैंडिडेट को लेकर जारी तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम उम्मीदवार घोषित किया है. पंजाब के मजीठा में राहुल गांधी ने अकाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच नदियों का पानी पूरे देश को शक्ति देता था. बादल किसान को खुशी देते हैं, लेकिन पंजाब के बादलों ने जनता को कुछ नहीं दिया. पंजाब में नौकरी चाहिए तो बादलों को कट दो.

rahul-gandhi_650x400_81485504970

राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी अपने निशाने पर लिया और कहा कि केजरीवाल एक साथ दो राज्यों के सीएम बनना चाहते हैं.

आपको बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय पंजाब दौरे पर हैं. इस दौरान वो अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे. इस दौरान वह बादल परिवार के गढ़ में चुनाव प्रचार करने के अतिरिक्त अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी प्रचार करेंगे. पंजाब के बाद राहुल 30 जनवरी को गोवा जाएंगे. गोवा में भी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.

पंजाब में चार फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. कांग्रेस पार्टी राज्य में पिछले एक दशक से सत्ता से बाहर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here