मुश्किल: कैब चालकों की हड़ताल, ‘कैब उपलब्ध नहीं है’ या किराया महंगा!

0
671

नई दिल्ली : एप आधारित टैक्सी कंपनियों में काम करने वाले हजारों ड्राइवरों की हड़ताल के चलते शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में यात्रियों को कैब बुक कराने में भारी परेशानी हुई. ड्राइवर कम किराये एवं मूलभूत सुविधाओं के अभाव का विरोध कर रहे हैं.

Taxi-580x395

शाम को अधिक भीड़भाड़ रहने के वक्त ऐसे भी दौर आए जब उबर एप ने ‘कैब उपलब्ध नहीं है’ दिखाया. जिन मार्गों पर गाड़िया उपलब्ध थीं वहां कंपनी ने किराया बहुत बढ़ा दिया. कैब ड्राइवर यूनियन ने दावा किया कि ’65 फीसदी टैक्सी ड्राइवरों ने आज की हड़ताल में हिस्सा लिया और शनिवार को और चालक हमारे साथ आ जाएंगे.’

आने वाले दिनों में स्थिति और मुश्किल भरी हो सकती है. क्योंकि, आधा दर्जन यूनियनों ने ओला और उबर समेत विभिन्न टैक्सी कंपनियों द्वारा मुद्दों का हल नहीं किये जाने तक हड़ताल पर रहने की धमकी दी. एप आधारित कैब सेवाओं के करीब 400 ड्राइवरों ने रामलीला मैदान से जंतर मंतर तक विरोध मार्च निकाला.

किराया छह रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाने की मांग 

हड़ताल का आह्वान करने वाले सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन ऑफ दिल्ली एवं राजधानी टूरिस्ट ड्राइवर्स यूनियन जैसे यूनियन किराया छह रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही उनकी कई अन्य मांगें भी हैं. अब देखना यह है कि कंपनियां इन मामलों में क्या फैसला लेती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here