वैलेंटाइन डे पर माता पिता की पूजा करें, जारी किया सर्कुलर!

0
919

वेलेनटाइन डे पर युवाओं का क्रेज आसमान पर हो जाता है। ऐसे में मध्यप्रदेश में सकुर्लर जारी किया है। जिसे पड़कर आप चौंक जाएंगें। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के कलेक्टर एक अलग ही आयडिया लेकर आए हैं। उन्होंने इस दिन को ‘मातृ-पितृ पूज्य दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की है। कलेक्टर जी के जैन का यह सर्कुलर जाहिर सी वजहों से चर्चा का विषय बन गया है।

valentines-day_650x400_41486792701

छिंदवाड़ा के कलेक्टर जी के जैन ने इस सर्कुलर में लिखा है कि – बच्चों और युवाओं में माता-पिता के प्रति पूज्य भाव प्रदर्शित करने के लिए छिंदवाड़ा में आने वाले 14 फरवरी के दिन को ‘मातृ-पितृ पूज्य दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। कलेक्टर ने जोर देते हुए लिखा है कि जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाएं और सामाजिक संगठन इस दिन को धूमधाम से मनाए। साथ ही घर, शहर और मोहल्लों में भी ‘मातृ-पितृ पूज्य दिवस’ को बड़े स्तर पर मनाने की अपील की गई है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि कलेक्टर के इस आदेश का किस हद तक और किस स्तर पर पालन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here