भगवान शिव की तरह देश के लोगों में एक तीसरा नेत्र होता है: पीएम नरेद्र मोदी

0
1627

महाराष्ट निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के बाद पीएम नरेद्र मोदी ने विपक्षियों को आड़े हाथ लिया है. यूपी के गोंडा में पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडिशा और महाराष्ट्र निकाय चुनावों की जीत का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भगवान शिव की तरह देश के लोगों में एक तीसरा नेत्र होता है. वे तीसरे नेत्र से भली-भांति भांप लेते हैं कि सही क्या है, गलत क्या है.

पीएम ने आगे कहा-दिल्ली के एयरकंडीशन्ड कमरों में बैठकर राजनीति पर चर्चा करने वालों को अंदाजा नहीं होगा कि देश में कैसी आंधी चल रही है. हमारे देश में झूठे आरोप लगाने वाले और अनाप-शनाप बोलने वालों की कमी नहीं है. झूठ फैलाना उनका भरपूर प्रयास भी होता है. पिछले कुछ दिनों में जबसे मैंने भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ कड़े कदम उठाना शुरू किया है और जबसे 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की है तबसे कुछ ताकतें झूठ फैलाने में लगी हैं. इन लोगों की परेशानी है कि वे बड़े-बड़े लोग होने के बावजूद बच नहीं पाए. कुछ लोगों ने तो यह भी कह दिया कि मोदी जी कुछ समय तो दे दो. यही नहीं जिन्हें इससे नुकसान हुआ, आज वे गले लगते दिख रहे हैं. पीएम मोदी यहां सपा-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साध रहे थे.

मोदी ने अपने भाषण के में कहा हम सामान्य आदमी की जिंदगी में बदलाव लाने के लिए काम कर रहे हैं. मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, मैं देश को लूटने वालों को छोड़ने वाला नहीं हूं. महाराष्ट्र के चुनावों में कांग्रेस साफ हो गई है. पिछले तीन महीनों में जहां चुनाव हुआ वहां हम जीते.

गोंडा में मोदी ने परीक्षा केंद्रों की नीलामी की बात कही. मोदी ने कहा यहां चोरी का व्यापार चलता है, यहां परीक्षा में नकल करने के लिए भी नीलामी होती है. पीएम ने आगे कहा, परीक्षा केंद्र लगाने के लिए बोली लगाई जाती है, मैं परीक्षा केंद्र की नीलामी पर बोलने से डर रहा था. देश की जनता सच-झूठ समझती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here