भोपाल-उज्जैन ट्रेन ब्लास्ट के पीछे आईएस का हाथ: शिवराज सिंह

0
1097

मध्यप्रदेश में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए आतंकी हमले और उसी कड़ी में लखनऊ में हुए एनकाउंटर के बारे में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि ट्रेन में आतंकियों ने पाइप बम के जरिए ब्लास्ट किया था और फिर लखनऊ भागने वाले थे.

शिवराज सिंह ने कहा कि जो विस्फोटक मिले थे उसमें आईएस का उल्लेख था. साथ ही कहा कि इसके पुख्ता सबूत है कि संदिग्ध आईएस से जुड़े थे.  शाजापुर में एक ट्रेन में हुए धमाके 9 लोगों के घायल हो गए थे जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है. इधर, धमाके की जांच के लिए एसपी, कलेक्टर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. इसके साथ ही डीजी के नेतृत्व में ATS और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है. राज्य के मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर संवेदना जताई है और सामान्य रूप से घायलों को 25,000 और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 की सहायता देने का ऐलान किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here