देश के अंदर 23 फर्जी यूनिवर्सिटियां और 279 फर्जी तकनीकी संस्थान हैं, जिनमें से अकेले दिल्ली में इस तरह के 66 कॉलेज और 7 यूनिवर्सिटियां हैं। तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में ऐसे फर्जी संस्थान हैं। ये संस्थान इंजिनियरिंग एवं अन्य तकनीकी कोर्स ऑफर करते हैं, लेकिन इनको रेग्युलेटर से मान्यता नहीं मिली हुई है यानी इन संस्थानों को डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है। इन संस्थानों द्वारा जारी किया गया एजुकेशन सर्टिफिकेट कागज के एक टुकड़े के सिवा कुछ और नहीं है।

यूजीसी और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने पिछले महीने अपनी वेबसाइट्स पर इस तरह के फर्जी संस्थानों की लिस्ट डाली थी और अगले महीने से शुरू होने जा रहे नए ऐकडेमिक सेशन को लेकर छात्रों को चेताया था।

मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने राज्यसभा को हाल ही में बताया था कि मंत्रालयों ने राज्यों को फर्जी यूनिवर्सिटियों की जांच करने और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

फर्जी यूनिवर्सिटियों और फर्जी तकनीकी संस्थानों का विवरण यूजीसी की वेबसाइट www.ugc.ac.in और एआईसीटीई की वेबसाइट www.aicte-india.org पर उपलब्ध है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here