सीएम आदित्यनाथ योगी पूरे एक्शन में दिख रहे है। यूपी की जनता को भी नए सीएम पर पूरा भरोसा है। इसलिए कानपुर में पड़ोसी की गुंडागर्दी से परेशान एक परिवार ने सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई।

असल में मामला कानपुर का है। कानपुर का एक परिवार एक हफ्ते तक पुलिस के पास इंसाफ की गुहार लगा रहा था लेकिन इस परिवार की फरियाद किसी ने नहीं सुनी. घटना एक हफ्ते पहले होली के दिन की है। परिवार का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले लड़कों ने पहले रंग लगाने की कोशिश की और जब रोका तो पूरे परिवार पर हमला कर दिया।

पुलिस के पास जब शिकायत लेकर परिवार पहुंचा तो शिकायत तो दर्ज कर ली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।परिवार का कहना है कि हमला करने वाले लड़के लगातार धमकी देते रहे और तब परेशान होकर परिवार की बेटी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर इंसाफ की गुहार लगाई।

बात सीएम तक पहुंचने के बाद अब पुलिस की भी नींद खुल गई है।  पुलिस अब लापरवाही की जांच और कार्रवाई का भरोसा दे रही है. गुंडागर्दी के शिकार इस परिवार को अब उम्मीद है कि योगी की सरकार में उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।

शपथ लेने के बाद ही योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर अफसरों को कड़ी हिदायत दी है। खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार ने कोई समझौता नहीं करने का आदेश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here