नई दिल्ली: योगी सरकार के सत्ता संभालते ही पुलिस वाले सीएम योगी के एजेंडे पर चलते दिख रहे हैं. मुरादाबाद के एसएसपी के आदेश पर सभी थाने के पुलिस वालों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई है.

पुलिस वालों को अपने थाने की सफाई खुद करने को कहा गया है. सीएम योगी पहले ही कह चुके हैं कि हर शुक्रवार को प्रदेश में स्वच्छता दिवस के तौर पर मनाया जाएगा. साफ सफाई का ख्याल रखने के लिए सीएम योगी ने लखनऊ में आज एक बड़ा आदेश भी जारी किया है. आदेश ये है कि सरकारी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान पान मसाला और गुटखा नहीं खाएंगे.

जब सरकार खुद एक्शन में है तो भला अधिकारी कैसे शांत रह सकते हैं? बरेली के कलेक्टर ने तो दफ्तर आने वाले कर्मचारियों के जिंस और टी शर्ट पहनने पर रोक लगा दी है. डीएम सुरेंद्र सिंह ने कर्मचारियों से फॉर्मल ड्रेस में ऑफिस आने को कहा है.

सीएम के आदेश पर अमल करते हुए डीएम ने भी कर्मचारियों से साफ कहा है कि जनता के प्रति अपना रवैया बेहतर करें और पब्लिक के हर काम को प्राथमिकता दें. खुद सीएम ने भी बडे अफसरों को पब्लिक फ्रेंडली बनने को कहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here