शुरुआती हिचक के बाद शिवसेना सोमवार को पूरी तरह अपने सांसद गायकवाड़ के बचाव में खड़ी हो गई। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सोमवार को दोपहर 3 बजे तक सारी दुकानें बंद करा दी। शिवसैनिकों ने बाइक रैली भी निकाली। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने गायकवाड़ पर बैन लगाने के लिए एयर इंडिया से माफी की मांग की है।

गायकवाड़ के हवाई सफर पर बैन के मुद्दे को लोकसभा में उठाते हुए शिवसेना सांसद अडसुल ने कहा कि एयर इंडिया के अधिकारी ने सांसद से बदतमीजी की थी। अडसुल ने कहा कि अधिकारी ने बदतमीजी की थी, लेकिन उसे पीटना भी गलत था। उन्होंने सांसद के खिलाफ एयर इंडिया द्वारा दर्ज कराई गई FIR को भी सही बताया, लेकिन कहा कि हवाई सफर पर प्रतिबंध गलत है।

शिवसेना सांसद के सवालों के जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने एयरलाइन्स कंपनियों के बैन के फैसले का बचाव किया। मंत्री ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है और सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते। गजपति राजू ने कहा कि एयरलाइन्स कंपनियों ने सुरक्षा के लिहाज से ही बैन का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि सपने में भी नहीं सोचा था कि संसद का कोई सदस्य इस तरह का व्यवहार करेगा। इस पर शिवसेना सांसद अडसुल ने कहा कि अभी हाल ही में कपिल शर्मा ने भी शराब पीने के बाद फ्लाइट में हंगामा किया था, लेकिन उन पर बैन नहीं लगाया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here