चार धाम पंहुचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा एक लाख पार

0
2272

अक्षय तृतीया के दिन 28 अप्रैल को यमुनोत्री, गंगोत्री के कपाट खुलने के साथ यात्रा का विधिवत शुभारंभ हुआ था और अब तक चारधाम यात्रा के दौरान प्रदेश में एक लाख से अधिक श्रद्धालु यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं। बदरी-केदार धाम के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा भी डेढ़ लाख पर पहुंचने वाला है।

आज ही के लिए कल यानी एक दिन पूर्व ही सौ बसों की एडवांस बुकिंग आ चुकी है। यात्रा शुरू हुए बारह दिन बीत गए हैं। इस अवधि में यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा एक लाख पार कर गया है।

यह संख्या वह है जिन्हें सरकार द्वारा अधिकृत त्रिलोक सिक्योरिटी सिस्टम द्वारा पंजीकृत किया गया है। बुधवार को 8432 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम व 7971 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए। फोटोमैट्रिक पंजीकरण से जुड़े सभी 13 केंद्रों में अब तक 103047 श्रद्धालु पंजीकृत हो चुके हैं। बुधवार को 8363 श्रद्धालुओं का पंजीकरण हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here