क्या आपको पता है “#” हैशटैग के बारे में, यूज़ तो करते ही हैं, अब जान भी लीजिये..

0
1052

 

ट्विटर यूज़र्स ने कल हैशटैग # का 10वां जन्मदिन मनाया . इस खास मौके पर ट्विटर ने भी यूज़र्स से हैशटैग #10 के साथ ट्वीट करने की अपील की .

हैशटैग का तकनिकी रूप से सही नाम है ऑक्टोथोर्प , 1960 में एक रिसर्च कंपनी ने टेलीफोन के कीपैड बनाते वक़्त इसको बनाया था . ऑक्टो मतलब आठ पॉइंट्स से है. 23 अगस्त 2007 को पहली बार ट्विटर पर ही हैशटैग # यूज़ हुआ था . इसका प्रस्ताव अमेरिका डिज़ाइनर और सोशल मीडिया विशेषज्ञ क्रिस मेसीना ने दिया था . बता दें की मौजूदा समय में रोज 12.5 crore हैशटैग का इस्तेमाल होता है.

 

भारत में #IPL#BB10#SULTAN ने बनाया था रिकॉर्ड:
भारत में हैशटैग के जर्नी की बात करे तो भारत में #IPL#BB10#SULTAN ने सबसे ज्यादा ट्वीट के मामले में रिकॉर्ड बनाया था. इसकी जानकारी ट्वीटर ने अपने एक बयान में दिया है.


इसके अलावा #ChennaiFloods ने एक सोशल मीडिया मूवमेंट का रूप ले लिया था.

#NowPlaying हुआ था सबसे ज्यादा पॉपुलर: 
गौरतलब है की Open Your HEART होने के लिए #NowPlaying हैशटैग सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ था और यह किसी गाने के लिए यूज़ किया जाने वाला पहला हैशटैग भी है.


इससे 2007 में LAVENDER DIAMOND ने यूज़ किया था जिसके बाद इस हैशटैग का यूज़ 1 अरब बार हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here