जानिए : इन राशियों के लोग होते है आमिर,करोडो में खेलते है

0
1486

अगर आप कोई बिजनेस शुरू करते है तो जाहिर है कि आप ज्योतिषियों से जरूर सलाह लेंगे। लेकिन हो सकता है कि आपके बिजनेस की सफलता में आपकी राशि भी मदद कर सकती हैं। ज्योतिष विज्ञान के जानकार भी मानते हैं कि बिजनेस में राशि निश्चित तौर पर मदद करती है इस बारे में पूरी दुनिया में सर्वे भी हो चुका है। सर्वे के मुताबिक यह देखा गया कि किसी खास राशि के लोग बिजनेस में सबसे ज्यादा सफल हैं। इनमें दुनियाभर के अरबपतियों के जन्मदिन को आधार पर उनकी राशि निकालकर यह सर्वे किया गया था।
कुम्भ राशि के लोग होते सबसे आमिर 
राशियों के आधार पर दुनियाभर के टॉप 100 अमीरों के अध्‍ययन के बाद यह देखा गया कि अरबपतियों की लिस्ट में कुंभ राशि के लोग सबसे ज्यादा शामिल हैं। टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में कुंभ राशि के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में कुंभ राशि के लोगों की संख्‍या करीब 13 फीसदी है।
किस राशि के कितने अरबपति

कुंभ -12.5 फीसदी , वृषभ-10.3 फीसदी , मकर-10 फीसदी , सिंह- 9.8 फीसदी, वृश्चिक -9.2 फीसदी , धनु- 8.6 फीसदी , मिथुन- 7.8 फीसदी , मीन-6.9 फीसदी , कन्या- 6.7 फीसदी , मेष राशि- 6.2 फीसदी , तुला- 6.1 फीसदी कर्क-5.9 फीसदी

यह सर्वे 1996 से साल 2015 तक हर साल टॉप 100 अमीरों की लिस्ट के आधार पर किया था। हर साल टॉप 100 अमीरों की राशि के आधार पर किया था। हर साल टॉप 100 अमीरों की राशि के आधार पर 19 सालों का यह औसत है। सर्वे में कहा गया है कि कुंभ राशि के लोग दूसरी राशियों के लोगों की अपेक्षा ज्यादा स्वतंत्र तरीके जीते हैं। वहीं, इस राशि के लोगों में ज्यादा मौलिकता होती है। यानी उनमें दिखावा कम होता है, ओरिजिनैलिटी ज्यादा होती है। हालांकि, सर्वे में यह भी कहा गया है कि जरूरी नहीं है कि दूसरी राशि के लोग बिजनेस में कम सफल हों। यह उनके लगन पर निर्भर करता है। ज्योतिषियों के अनुसार कुंभ राशि कर्म के दाता का प्रतीक है। इस राशि के लोग कर्म में विश्‍वास रखते हैं। ऐसा देखा जाता है कि कुंभ राशि के लोग दूसरी राशि के दूसरी राशि के लोगों की तुलना में कारोबार में ज्यादा होते हैं।
14 फीसदी लोग बीच में छोड़ देते हैं पढाई 
सर्वे के अनुसार 1996 से 2016 तक टॉप 100 अमीरों की लिस्ट के आधार पर अरबपतियों की शिक्षा पर अध्‍ययन में यह सामने आया कि 14 फीसदी अरबपति तो बीच में ही पढाई छोड़ देते है
ड्रॉपआउट : 14 फीसदी
बैचलर डिग्री: 52 फीसदी
मास्टर डिग्री: 27 फीसदी
डॉक्टरेट:   7 फीसदी
1996 से 2016 तक टॉप 100 अमीरों की लिस्ट के आधार पर देखा गया कि अरबपतियों के कितने बच्चे होते हैं।
5 या ज्यादा बच्चे:  21 फीसदी
4 बच्चे :          17 फीसदी
3 बच्चे :          25 फीसदी
2 बच्चे :          23 फीसदी
1 बच्चा :         9 फीसदी
वहीं, 5 फीसदी अरबपति ऐसे हैं, जिनके कोई बच्‍चा नहीं था।
नोट : हमारी खबरों को पढ़ने के लिए लाइक करे,खबर पसंद आने पर शेयर जरूर करे…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here