यूपी ATS ने 3 संग्धित बांग्लादेशी आतंकी को किया गिरफ्तार,देवबंद मरदसे से हुए थे फरार!

0
957
बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश एटीएस की लखनऊ टीम ने 3 बांग्लादेशी घुसपैठी युवकों को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है एटीएस की टीम ने तीनो सगे भाई मोहम्मद इमरान, रजीदुद्दीन,फिरदौस पुत्र अब्दुल खालिक निवासी छितिगड़ा पंतवाड़ा पोस्ट सूतीघटा थाना कोतवाली जिला जसौर बांग्लादेश को कल दोपहर में चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था. जिनको आज न्यायालय पेश कर PCR के लिए आवेदन किया है।
दरसल UP ATS टीम ने 6 अगस्त 2017 को अंसारुल्ला बांग्ला टीम के आतंकी बांग्लादेशी अब्दुल्लाह अल मामून पुत्र रहीसुद्दीन को मुजफ्फरनगर के कुटेसरा क्षेत्र से  गिरफ्तार किया था l अब्दुल्ला से पूछताछ मे उसके अन्य साथियों के नाम भी प्रकाश मे आए, जिनकी तलाश मे सितंबर 12 को देवबंद स्थित कई मदरसों में पूछताछ की गई। इसके बाद सूचना मिली कि एक मदरसे से 3 लड़के (एक अध्यापक व उसके 2 भाई) भाग गए हैं।
यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण के मुताबिक इनकी घेराबंदी की गई और इन्हे लखनऊ रेलवे स्टेशन पर हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस से उतार कर पूछताछ की गई। इन्होने स्वयं को बंगलादेशी (और भारत मे अवैध निवासी) होने की बात स्वीकारी, इनके पास से नकली आधार कार्ड, गलत नाम पते से बनवाया गया आधार कार्ड बरामद किया गया है- जिसके लिए इन्हे गिरफ्तार किया गया।
ATS के DSP  मनीष सोनकर इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगे कि यह अचानक देवबंद छोड कर क्यों भागे। क्या इनके किसी आतंकी समूह से संबंध है, एडिशनल SP ATS राजेश साहनी और DSP दिनेश पुरी के नेतृत्व में ATS टीम द्वारा तीनों को गिरफ्तार किया गया….
नोट : हमारी खबरों को पढ़ने के लिए लाइक करे,खबर पसंद आने पर शेयर जरूर करे…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here