कल आएगा पद्मावती का फर्स्ट लुक : अलाउद्दीन के बाइसेक्सुअल नेचर में दिखेंगे रणवीर!

0
815

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का फर्स्ट लुक गुरुवार यानि कल आउट हो सकता है. ये फिल्म रानी पद्मावती की जिंदगी की कहानी पर आधारित है. एक्टर रणवीर सिंह खुद ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इस फिल्म में रणवीर अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं.
रणवीर के अलावा शाहिद कपूर, राजा रावल रत्न सिंह का किरदार निभाएंगे. वहीं, दीपिका इस फिल्म में रानी पद्मावती के किरदार में नजर आएंगी. रत्न सिंह पद्मावती के पति थे. चर्चाओं के मुताबिक फिल्म में रणवीर सिंह बायसेक्सुअल नेचर के इंसान के तौर पर नजर आ सकते हैं. माना जाता है कि अलाउद्दीन खिलजी बाइसेक्सुअल था. फिल्म पहले से ही काफी विवादों में चल रही है .

फिल्म की कहानी को लेकर विवाद
राजस्थान में पद्मावती की शूटिंग के दौरान फिल्म की कहानी पर विवाद हुआ. कुछ संगठनों का आरोप था कि पद्मावती के चरित्र के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. कथित तौर पर अलाऊद्दीन के साथ रानी के कुछ दृश्यों पर आपत्ति की गई. करनी सेना ने शूटिंग का विरोध किया और तोड़फोड़ की और भंसाली के साथ मारपीट भी की गई. विरोध के बाद भंसाली ने पैकअप कर लिया.

क्या है रानी पद्मावती की कहानी
वैसे अलाउद्दीन खिलजी और पद्मावती का प्रसंग शूफी कवि मल्लिक मुहम्मद जायसी ने शेर शाह सूरी के काल में 1540 में लिखा था. कहानियों के मुताबिक अलाउद्दीन रानी पर आशक्त था और उसने उन्हें हासिल करने के लिए चित्तौड़गढ़ पर हमला कर दिया था. हालांकि वह रानी को जीते जी कामयाब नहीं हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here