उत्तराखंड की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम : रामनाथ कोविंद

0
1146

बड़ी खबर : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर है। राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविदं का राज्यपाल के के पोल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनका स्वागत किया। इसके बाद राष्ट्रपति हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। जंहा उन्होंने संतो के कार्यकर्मो में शिरकत की।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने उद्धबोधन में कहा कि उत्तराखंड के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है। उत्तराखंड ने राजनीतिक के इतिहास में भी बड़े नाम दिए है। उन्होंने नारायण दत्त तिवारी जी जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पर्यावरण विद सुंदर लाल बहुगुणा के चिपको आंदोलन की तारीफ करते हुए महामहिम ने कहा पर्यावरण ओ विकास के बीच संतुलन बनान्ते हुए जानवरो को सुरक्षित रखना है । नामानि गंगे की शुरुवात भी उत्तराखंड से ही हो रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here