नारायण दत्त तिवारी का हाल जानने अस्पताल में लगा दिग्गजों का तांता!

0
1025
देहरादून;  वरिष्ठ कांग्रेस नेता और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की हालत लगातार कुछ दिनों से गंभीर बनी हुई है और उनका हालचाल जानने के लिए वरिष्ठ नेताओं का अस्पताल में तांता लगा हुआ है।
बताते चलें कि नारायम दत्त तिवारी को 20 सितंबर को ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था जिससे उन्हें लकवा मार गया और उनके दाहिने हिस्से ने काम करना बंद कर दिया। दिल्ली के मैक्स अस्पताल में डॉक्टरों ने 91 वर्षीय तिवारी को आईसीयू में रखा है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। एनडी तिवारी की हालत पूछने के लिए वरिष्ठ नेताओं का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय अस्पताल पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री का हाल जाना।
वहीं शुक्रवार को पूर्व मुख्यंत्री हरीश रावत और विजय बहुगुणा एनडी तिवारी को देखने अस्पताल पहुंचे थे। जिसके बाद रविवार को प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत, नैनीताल से सांसद भगत सिंह कोश्यारी, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य, खटीमा से विधायक पुष्कर धामी के अलावा अन्य कई नेता एनडी तिवारी को देखने पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here