जीबी पंत इंजीनियरिंग कालेज के युवाओं ने लगाया आरोप – कार्यवाहक रजिस्ट्रार की नियुक्ति फर्जी!

0
1234
पौड़ी :  पौड़ी के राजकीय जीबी पंत इंजीनियरिंग कालेज में रजिस्ट्रार की नियुक्त और डिग्री पर सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में स्थानीय युवाओं और पौड़ी परिसर के छात्र नेताओं ने रजिस्ट्रार को कालेज से हटाने की मांग को लेकर मोर्चा खोलते हुए कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है। युवाओं ने आरोप लगाया है कि कालेज में वर्तमान में कार्यवाहक रजिस्ट्रार संदीप कुमार की नियुक्ति फर्जी तरीके से की गयी है इसी के साथ ही डिग्री पर भी संदेह सूचना के अधिकार से मांगी गई सूचना से साफ हो गया है।

याुवओं का कहना है कि सूचना के अधिकार में मांगी गई सूचना पर रजिस्ट्रार ने 2006 में ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के पद पर नियुक्ति पायी थी। लेकिन ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के पद की विज्ञप्ति 2008 में निकाली गई। साथ ही सूचना के अधिकार के माध्यम से ही जब डिग्री मांगी गयी तो एक ही साल में रजिस्टरार ने तीन अलग अलग डिग्री हासिल कर ली, ऐसे में युवाओं का कहना है कि कालेज में पढने वाले छात्रों के भविष्य से खिलावाड हो रहा है जिसको हटाने की मांग पर युवाओं ने कालेज परिसर पहुंचकर प्रचार्य का घेराव भी किया। वहीं मामले में कालेज प्राचार्य ने प्रकरण की जांच करवाने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here