जिंदगी की जंग हार गया यह सितारा!

0
795
बड़ी खबर : हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता, लेखक और पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित टॉम ऑल्टर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। लम्बे समय से स्किन कैंसर से पीड़ित टॉम ऑल्टर समय ने शुक्रवार देर रात मुंबई के अग्निपाड़ा स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली।
टॉम ऑल्टर स्किन कैंसर से जूझ रहे थे. उनका मुंबई के सैफी अस्पताल में इलाज चल रहा था. कुछ दिनों पहले ही उनके कैंसर की खबर सामने आई थी. बताया जा रहा है की टॉम कैंसर की चौथी स्टेज पर थे. पिछले साल टॉम को इस स्थिति के कारण अंगूठा को कटवाना पड़ा था। जिसने सिनेमा लवर्स के बीच एक अजब सी हलचल मचा दी थी. भारत एक खोज, जुबान संभाल के, शतरंज के खिलाड़ी जैसे यादगार टीवी शो में काम कर चुके टॉम बड़े पर्दे पर भी खासे पॉपुलर थे.
टॉम ऑल्टर के बारे में कुछ बाते।
1-ऑल्टर अमेरिकी मिशनरी माता-पिता के बेटे थे. उनका जन्म 1950 में मसूरी में हुआ था. उन्होंने मसूरी के वुडस्टॉक स्कूल में और बाद में पुणे की फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट में पढ़ाई की. उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिसमें सत्यजीत रे की ‘शतरंज के खिलाड़ी’ और ‘जूनून’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
2-ऑल्टर एक खेल पत्रकार भी थे. वह टीवी के लिये सचिन तेंदुलकर का इंटरव्यू करने वाले पहले व्यक्ति थे. आर्ट और सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2008 में ऑल्टर को पद्म श्री से सम्मानित किया गया. आल्टर के परिवार में पत्नी कैरोल, बेटे जेमी और बेटी अफसान हैं.
3-टॉम ऑल्टर ने 1974 में एक्टिंग में ग्रेजुएशन के दौरान गोल्ड मैडल जीता था।
4-67 साल के टॉम ऑल्टर ने टीवी शो के आलावा 300 के करीब फिल्मो में भी काम किया है।
5-टॉम ऑल्टर ने 1976 की धर्मेंद्र की फिल्म ‘चैरास’ से बॉलीवुड में शुरुआत की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here