CM योगी के पैतृक गांव पंचूर में चकबंदी प्रस्ताव पारित

0
862

बड़ी खबर : यूपी के सीएम योगी अदितयनाथ के पैतृक पंचूर गांव में ग्रामसभा की बैठक में चकबंदी का प्रस्ताव पारित हुआ है। उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव पंचूर को चकबंदी के लिए चुना गया था। यमकेश्वर प्रखंड का यह पहला गांव होगा जहां चकबंदी प्रक्रिया शुरू की गई है। मंगलवार को जिलाधिकारी पौड़ी सुशील कुमार विभागीय टीम को लेकर पंचूर गांव पहुंचे।

यूपी CM योगी का गांव पंचूर में जिलाधिकारी ने चकबंदी कार्य की विधिवत शुरुआत की। उन्होंने कहा कि जनपद पौड़ी के पंचूर गांव से चकबंदी कार्य शुरू किया गया है। चकबंदी लागू होने से ग्रामीण किसानों की बिखरी हुई खेती एक हो जाएगी। अलग-अलग स्थानों पर उनकी भूमि का एक ही स्थान पर एकीकरण कर दिया जाएगा। जिससे ग्रामीण किसान को कृषि, विपणन, परिवहन कई मामले में लाभ पहुंचेगा।

बताते चलें कि अभीतक चकबंदी न होने से किसानों को दूर दूर अपने खेतों में काम के लिए जाना पड़ता था। जिससे उनको फसल की रखवाली से लेकर कृषि के कामो में दिक्कते आया करती है। सबसे बड़ी समस्या सिंचाई को लेकर थी जो चकबंदी के बाद काफी हद तक सुलक्ष जाएगी।

CM योगी का गांव पंचूर में चकबंदी की शुरुआत के मौके पर यमकेश्वर के ब्लाक प्रमुख कृष्णा नेगी ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गांव और यमकेश्वर में बसे इस गांव को चकबंदी के लिए चुना जाना क्षेत्रवासियों के लिए सम्मान की बात है। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। जिलाधिकारी तहसील मुख्यालय विथयानी में आयोजित तहसील दिवस में भी जनसमस्याएं सुनेंगे और दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सुशील तिवारी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here