जल्द आपका फेस स्कैन कर खुलेगा फेसबुक अकाउंट !

0
1256

अगर आप बार-बार फेसबुक का पासवर्ड भूल जाते हो,तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योकि जल्द ही आपका चेहरा देखकर फेसबुक अकाउंट खुल जाएगा। जिसमे आपको अपना फेसबुक अकाउंट खोलने के लिए पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक मीडिया रिपोर्ट और मैट नैवर्रा के द्वारा पोस्ट किए गए स्क्रीनशॉट इशारा करते हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अकाउंट खोलने के लिए फेस रेकग्निशन टेक्नोलॉजी लाने की योजना बना रही है। फेसबुक के मुताबिक, यह फेशियल रेकग्निशन फीचर केवल उन डिवाइसेज में उपलब्ध होगा, जिनका इस्तेमाल पहले लॉग-इन के लिए किया जा चुका है.

फेसबुक ने कुछ चुनिंदा यूजर्स ने इस फीचर को टेस्ट किया है. अगर यह फीचर भरोसेमंद साबित होता है तो इसे सभी लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. फेसबुक को यह सुनिश्चित करना है कि अकाउंट अनलॉक करने वाला फेशियल स्कैनिंग फीचर पूरी तरह से विश्वसनीय है कि नहीं।

फेसबुक ऐप आपके फेस को स्कैन करेगा और इसके बाद प्रोफाइल पर अपलोड की गई इमेज और वीडियो से इसकी तुलना करेगा। अगर दोनों फोटो मैच करेंगे तो फेसबुक आपका अकाउंट ओपन कर देगा। फेसबुक के लिए फेशियल रेकग्निशन टेक्नोलॉजी कोई नई नहीं है। क्योकि सोशल मीडिया साइट फोटो में टैगिंग के लिए कई सालों से इसका इस्तेमाल कर रहा है।  जब कोई व्यक्ति सोशल नेटवर्किंग साइट पर फोटो अपलोड करता है तो फेसबुक ऑटोमैटिक तरीके से उन्हें स्कैन करता है और यह फ्रेंड के प्रोफाइल से चेहरों को डिटेक्ट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here