देखिए वीडियो इस शहर में आखिर क्यों आज मनाया जा रहा है दशहरा!

0
930

जहां पूरे भारत में 30 सितंबर को बुराई पर अच्छाई की जीत संदेश देकर दशहरा का जश्न मनाया गया तो वहीं आज देश के एक शहर में दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है। यह शहर है उत्तरप्रदेश का बुलंदशहर। बुलंदशहर जिले के सिकंद्राबाद में आज रावण का दहन कर जश्न मनाया जाएगा, दरसल बुलन्दशहर के सिकन्द्राबाद में ये मान्यता आज से नहीं बल्कि हजारों साल से यहां रावण दहन दशहरा के 4 दिन बाद चैदस की रात यानि आज की रात किया जाता है।

सिकन्द्राबाद के लोगों की मान्यता है कि रावण का अंतिम संस्कार सिकंद्राबाद में हुआ था। ऐसा माना जाता है कि लंका से रावण की पत्नी, रावण को अपने साथ अपने पिता के घर मेरठ ले जा रही थी, लेकिन मार्ग भटक जाने के कारण मन्दिर किशन तालाब पर विमान से आ गये। मन्दिर पर प्रचीन शिव मन्दिर रावण की पत्नी के द्दारा स्थापित किया गया है।

रावण को अपने साथ लंका से शिव लिंग लाये थे यहां सफेद पत्थर में पंच मुखी में आज भी विराज मान है । रावण को वरदान था कि उस के शरीर के शंख शीप बनेंगे जो आज भी मिलते हैं तथा रावण की पत्नी ने इस स्थान पर तपस्या की थी इस लिये उक्त स्थल को आशा पुरी के नाम से जाना जाता है । तभी से उक्त स्थल पर मन्दिर पर सुबह वहराई का मेला लगता है और रात को रावण वध व रावण दहन की लीला का मंचन सम्पन होगा । मिली जानकारी के अनुसार सिकन्द्राबाद में आज होने वाले रावण दहन में मुख्य अतिथि के रूप केंद्रीय मंत्री डॉ० महेश शर्मा भी शिरकत करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here