इन महीनों में शादी को क्यों माना जाता है खास, जोड़े रहते हैं हमेशा खुश!

0
791
शादी एक बड़ा ही खुबसूरत पल है जिसका हर इंसान एक उम्र आने पर बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करता है क्योकि शायद वह पल तांउम्र हर व्यक्ति की जिंदगी का खास पल रहता है। शादी इंसान की जिन्दगी का वो पहलू है जिसके बाद हमको काफी सारे बदलाव नजर आते हैं, कहा जाता है कि शादी दो जोड़ों की ही नहीं बल्कि दो परिवारों की होती है। जिसमें जोड़े जिन्दगीभर एक-दूसरे के साथ रहने की कसम खाते हैं, जब भी किसी की शादी होने को होती है तब काफी सारी चीजों पर ध्यान दिया जाता है. कुंडली से लेकर मुहूर्त तक, सारी चीजों का गठन अच्छे तरीके से होता है।
अक्सर कहा जाता है कि शादी के बाद कई कपल्स में आपसी संबंध अच्छे नहीं हैं, वो एक-दूसरे के साथ खुश नहीं हैं, उनका कहना होता है कि उनका पार्टनर बदल गया है। लेकिन ज्योतिष की भाषा में कहा जाता है कि शादी के बाद की समस्याओं का कारण गलत महीने में शादी करना भी हो सकता है।

1. जनवरी-फरवरी–   इस महीने में शादी करने वाले कपल सीधी-सादी लाइफ जीते हैं और एक वो एक-दूसरे को अचानक सरप्राइज भी देते रहते हैं।
2. मार्च-अप्रैल–  इस महीने में शादी करने वाले कपल काफी खुशमिजाज और रोमांटिक होते हैं, वो एकदूसरे को खुश रखने के साथ-साथ घर और परिवार के बारे में भी सोचते हैं, इस महीने में शादी करने वाले एक-दूसरे की जरूरतों का ख्याल रखते हैं।
3. मई-जून–  इस महीने में शादी करने वाले एक-दूसरे को खुश करने के लिए हर तरीका अपनाते हैं, लेकिन कभी-कभी इनका स्वभाव विपरीत भी हो जाता है।
4. जुलाई-अगस्त- – इस महीने के बीच में शादी करने वाले कपल एक-दूसरे से बहुत ख्याल रखते हैं, जिसके साथ-साथ वो परिवार, बच्चों, और खुद को आर्थिक रूप से मजबूत करने के बारे में सोचते हैं।
5. सितम्बर-अक्टूबर–  इस महीने में शादी करने वाले जोड़े एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं, घूमना-फिरना तो इनकी फितरत में होता है वो एक-दूसरे के साथ घूमना बहुत पसंद करते हैं।
6. नवम्बर-दिसम्बर–   इन 2 महीनों को लोग काफी पसंद करते हैं, हर जोड़े की कुछ ना कुछ चाहत होती है कि वो इन महीनों में शादी करें, इसमें शादी करने वाला जोड़ा परफेक्ट कपल माना जाता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here