पुरुषों में दिखें ये बदलाव, बिल्कुल लापरवाही ना करें, हो सकता है कैंसर!

0
1211

कुछ बिमारियां कभी भी किसी भी उम्र में हो सकती हैं और शुरूआत में पता ना चला तो इंसान की जान तक चलह जाती है ऐसी ही एक बिमारी की बात हम कर रहे हैं- कैंसर जो कि शरीर के किसी भी हिस्से और अंग को प्रभावित कर सकता है, लेकिन कुछ खास संकेतों से इसकी पहचान की जा सकती है।
माना जाता है कि अगर कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचान लिया जाएं, तो आप इस गंभीर बीमारी से निजात पा सकते हैं। वहीं अगर ये समस्या ज्यादा बढ़ जाती है, तो जानलेवा हो जाती है।
कैंसर को लेकर डॉक्टर्स का कहना है कि शुरुआती अवस्था में पहचान होने के बाद इसके उपचार में आसानी भी होती है और इसके कारण होने वाली मौतों को भी रोका जा सकता है। एक सर्वे की मानें तो पुरुषों में कैंसर से होने वाली मृत्यु में 31 प्रतिशत फेफड़े के कैंसर, 10 प्रतिशत प्रोस्टेट, 8 प्रतिशत कोलोरेक्टल, 6 प्रतिशत पैंक्रिएटिक और 4 प्रतिशत लिवर कैंसर से होती हैं। हालांकि कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से और अंग को प्रभावित कर सकता है।


जानिए कैसे आप इसे पहचान कर इसकी रोकथाम कर सकते है।
अगर आपको बार-बार टॉयलेट जा रहे हैं । ज्यादा देर यूरिन न रोक पाना या फिर छूट जाना आदि प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण है। या फिर प्रोस्टेट ग्लैंड का साइज बड़ा हो जाने के लक्षण है।
यूरिन में ब्लड
यूरिन जाने पर उसमें ब्लड आता है, तो यह खतरे की निशानी है। इससे आपको किडनी, कोलोन या बलैडर में कैंसर हो सकता है। या हो सकता है कि आपको यूनिर इंफेक्शन हुआ हो।


पीठ में लगातार दर्द
अधिक समय तक बैठे रहना या काम का ज्यादा लोड होना से आम बात है। अगर ये समस्या लगातार बनी रहती है, तो आपको कोलोरेक्टल या प्रोस्टेट कैंसर का कारण हो सकता है। इसके अलावा कमर के आसपास की मांसपेशियों में भी दर्द होता है। इसी के साथ अगर आपको स्टूल में ब्लड आता है, तो आपको कोलोन, ब्लैडर, किडनी का कैंसर भी हो सकता है। या फिर बवासीर हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here