उत्तराखंड राज्य में एक ऐसा भी क्षेत्र हैं जंहा लोग आज भी पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं!

0
643


पौड़ी की खात्सयूं पट्टी को पेयजल दिक्कतों झूझते हुए एक लंबा अरसा हो गया है लेकिन उनकी परेशानी अभी तक किसी भी सरकार को नहीं दिखी और आलम यह है कि यूॅ ही वहां के स्थानीय लोगों को अपनी परेशानी से दो चार होना पड रहा है सिखू, पोखरिखेत जैसी 15 ग्राम सभाओं की ये दिक्कत पिछले लंबे समय से चली आ रही है जिसको लेकर क्षेत्र में पेयजल पंपिग योजना स्वीकृत की गई। लेकिन पेयजल पंपिग योजना धनअभाव के चलते अधर में लटक गई और 22 सालों बाद भी परेशानी ज्यों की त्यों ही बनी हुई है। जिससे बूंद-बूंद पानी जुटाने के लिए ग्रामीणों को अब भी कई किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पडती है।

हालांकि पेयजल विभाग हफते भर में चार दिन बाद यहां पानी के टैंकर भेज कर थोडी राहत ग्रामीणों को देता है लेकिन पेयजल की यह सुविधा ग्रामीणों के लिए ऊॅट के मुॅह में जीरा भर ही साबित हो रही है, अधिकतर ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं हो पाता। जिससे ग्रामीण आज भी पेयजल स्त्रोतों पर ही निर्भर हैं, अब ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि उनके क्षेत्र में जल्द ही पेयजल पंपिग योजना का कार्य पूरा किया जाये जिससे उन्हें बूंद बूंद पानी के लिये तरसना न पडे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here