नशे को जड़ से खत्म करने के लिए देहरादून पुलिस द्वारा शहर में निकाली गई मोटर साईकिल रैली!

0
653

देहरादून;   उत्तराखण्ड के वर्तमान एवं भविष्य को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिये उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा लिये गये अपने उद्देश्य पर आगे बढ़ते हुए उत्तराखण्ड में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति एवं प्रचलन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड की अपेक्षानुसार जनपद पुलिस द्वारा माह अक्टूबर में नशें के विरूद्ध चलाये जा रहे अपने अभियान के पूर्व प्रस्तावित तिथिवार कार्यक्रम के अन्तर्गत आज  जनपद पुलिस द्वारा एक मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के थानों की लगभग 50 पुरूष तथा महिला चीता मोबाईल द्वारा प्रतिभाग किया गया। मोटर साईकिल रैली का उद्देश्य शहर में विशेषकर युवा वर्ग में नशे के विरूद्ध जनजागरूकता उत्पन्न करना था। यह रैली रिजर्व पुलिस लाईन से प्रारम्भ होकर बन्नू स्कूल से रेसकोर्स से एमकेपी से दर्शनलाल चैक से राजपुर रोड सचिवालय से वापस पुनः पुलिस लाईन पर समाप्त हुई।

नशे के विरूद्ध जागरूकता के लिए निकाली गयी मोटर साईकिल रैली के लिये एसएसपी निवेदिता कुकरेती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून धीरेन्द्र गुंज्याल, पुलिस अधीक्षक यातायात तथा सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश प्राप्त करते हुए राकेश देवली, क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा अपने पर्यवेक्षण में निरीक्षक यातायात राजपाल सिंह रावत तथा प्रतिसार निरीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी के सहयोग से मोटर साईकिल रैली का सकुशल सम्पन्न करवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here