शर्मनाक – पहले अहसान के बदले मां से लिया बच्चा, फिर 80 हजार में किया सौदा!

0
825

बीते रोज रानीपुर पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों गिरफ्तार किया था। इस मामले में बबली उर्फ बबीता निवासी ग्राम बिजरौल तहसील और थाना बड़ौत जिला बागपत फरार चल रही थी। लेकिन अब पुलिस ने बबली को सोमवार की सुबह हरिद्वार बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि जब बबली से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने एक 6 साल का बच्चा देहरादून में 80 हजार रूपये में बेचा है। बच्चा प्रतिमा निवासी कुंजाग्रन्ट ढालीपुर थाना विकासनगर का है। बबली ने प्रतिमा से यह कहकर बच्चा लिया था कि वे खुद बच्चे को पालेगी, लेकिन उसने बच्चे को नालापानी रोड नई बस्ती देहरादून निवासी राम किशन को 80 हजार में बेच दिया। बबली के बताये ठिकाने से पुलिस ने नालापानी रोड से बच्चा बरामद कर लिया है।
पुलिस पुछताछ के दौरान सामने आया कि विकासनगर निवासी प्रतिमा की शादी बबली ने ही देहरादून में कराई थी। बबली उसकी अक्सर मदद भी करती थी।


प्रतिमा ने बताया कि बबली को उसके पति ने तलाक दे दिया था। बबली ने प्रतिमा से कहा था कि उसकी बेटी भाग गई है और उसकी कोई संतान नहीं है। प्रतिमा ने उसके अहसान चुकाने के लिए करीब डेढ़ साल पहले अपना बेटा बबली को उसे सौंप दिया था। तब बेटे की उम्र साढ़े चार साल थी।
छलकीं मां की आंखें-
रानीपुर कोतवाली में मां बेटे मिले तो एक दूसरे लिपटकर खूब रोये। सोमवार को अपने बच्चे को वापस देखकर प्रतिमा की आखों में आॅसू आ गए और उसने उसने बच्चा वापस दिलाने के लिए पुलिस को भी खूब दुआएं दीं। पुलिस ने बबली उर्फ बबीता को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक जवाहर लाल व ऐश्वर्य पाल के साथ कांस्टेबल राकेश कुमार, महिला कांस्टेबल सीमा चैधरी, किरण शामिल रहे।
इकलौते वारिस की तरह कर रहे परवरिश
तहकीकात में सामने आया कि अस्सी हजार रुपए में बच्चा खरीदने वाले दंपती उसकी परवरिश अपने बेटे की तरह कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि दंपती ने बच्चे का अच्छे स्कूल में दाखिला कराया था। वे परिवार के इकलौते वारिश की तरह बच्चे का लालन पालन कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here