एक टीचर, क्लास आठ, बच्चे 184, जरा सोचिए ऐसे में शिक्षा का स्तर क्या होगा!

0
929

रूड़की : एक ओर तो सरकार दूरदराज गाओ के हर एक बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने के जी तोड़ प्रयास करने के दावे करती है तो वहीं इन सभी दावों की पोल खोल रहा है रूड़की के बीझॊली गाँव का ये सरकारी स्कूल. एक ऐसा स्कूल जहां न कोई चपरासी, न प्रधानाचार्य केवल 1 शिक्षक, जो अकेले ही पिछले 3 साल से 8 क्लासो को पढ़ाता है, जरा सोचिए आखिर क्या है उन बच्चो का क्या भविषय और किस दिशा में आगे बढ़ रहा है. यही नहीं बच्चो के लिए स्कूल में सोचालय तक की सुविधा नहीं है.
जी हां आप जान कर हैरान रह जायेंगे की पिछले तीन साल से बीझॊली गाँव के एक जूनियर स्कूल में सिर्फ एक टीचर तैनात हैं और वही सभी क्लास में बच्चों को पड़ता हैं.
जब बच्चों से इसके बारे में पूछा गया तो बच्चों ने टीचर की तारीफ़ करते हुए सरकार से मांग की है की हमारे लिए और भी शिक्षक होने चाइये और हमारे विद्यालय में शोचालय तक नहीं है.
वहीं जब टीचर से बात की गई तो टीचर सलीम ने बताया कि पिछले तीन सालो से वह अकेले ही बच्चों को पढ़ाता आ रहा है जो कि अत्यंत मुश्किल भी है, कई बार उन्होंने प्रशासन से स्कूल के लिये टीचर की मांग की है पर अभी तक स्कूल में कोई भी टीचर नहीं आया टीचर न होने के कारण उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here