शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक दिखे एक्शन मोड़ में, अतिक्रमण दिखने पर अधिकारियो को मुक़दमा दर्ज करने के दिए निर्देश!

0
852

प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने देहरादून को मॉडल सिटी बनाने के लिए आईएसबीटी से घण्टाघर तक निरीक्षण किया. उन्होंने आईएसबीटी से घण्टाघर तक मॉडल रोड पर कंही भी पक्का अतिक्रमण दिखने पर अधिकारियो को मुक़दमा दर्ज करने के निर्देश दिए है. इस सम्बन्ध में उन्होंने अधिकारियो को शहर में अतिक्रमण मुक्त अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए.

करीब चार महीने बाद शहरी विकास मंत्री ने कई महकमे के अधिकारियो के साथ मॉडल रोड का निरीक्षण किया, इस दौरान मंत्री पूरी तरह एक्शन मोड़ में दिखे। आईएसबीटी से शिमला बाईपास चौक तक पैदल निरिक्षण के दौरान मंत्री अतिक्रमण को लेकर खासे सख्त दिखे। उन्होंने कहा कि सड़क पर पड़ी भवन सामग्री रेता, बजरी को ज़ब्त कर लिया जाए और सड़क रोकने वाले बाधक तत्व से सख्ती से पेश आया जाए.

निरीक्षण के दौरान कौशिक ने कहा कि देहरादून को मॉडल सिटी बनाने के लिए जनसहयोग की भी आवश्यकता है. शहर को साफ सुथरा और सुन्दर बनाए रखने का दायित्व हम सभी का है. इस कार्य में किसी प्रकार की बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि शहर को दुर्घटना से सुरक्षित बनाने के लिए योजना बना ली जाए. इस सम्बन्ध में उन्होंने निर्देश दिया कि येलो और व्हाइट रिफलेक्टर पेंट से जगह-जगह फुटपाथ, पार्किंग, टर्निंग का चिन्हीकरण कर दिया जाए. इससे सम्बन्धित बजट की व्यवस्था ट्रैफिक विभाग के निर्देशन में एमडीडीए करेगा.

उन्होंने सड़क के नजदीक कूड़ा रखने पर नाराज़गी जतायी. शिमला बाइपास चैक पर बने चेक पोस्ट, बिजली बॉक्स, टेलीफोन बॉक्स को शिफ्ट करने के निर्देश दिए. कौशिक ने पिछले अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत जहां-जहां काम सुस्ती से किए जा रहे हैं वहां अधिकारियों को फटकार लगाई और जहां काम शुरू नहीं हुए वहां तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here