क्या आप जानते हैं टूथपेस्ट में इन लाइनों का मतलब,नही जानते तो हो जाए सावधान!

0
1526

आज बाजार में आपको काले, लाल, नीले और हरे रंग के मार्क वाले टूथपेस्ट मिल जाएंगे। इसलिए खरीदते समय इन लेबल्स को देखना कभी न भूलें क्योंकि ऐसा करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।

  • कला मतलब सबसे ज्यादा केमिकल का उपयोग: जो कंपनी सबसे ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल करती है। उस टूथपेस्ट को भूल से भी नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि काला रंग के मार्क वाले टूथपेस्ट में केमिकल्स की मात्रा सबसे अधिक होती है। और यह अधिक खतरनाक साबित भी हो सकता है.

  • हरा रंग यानि सबसे सुरक्षित: हरे रंग के मार्क वाले टूथपेस्ट को सेहत के लिए सबसे अच्छा माना जाता हैं। हरे रंग वाले मार्क का मतलब है कि टूथपेस्ट को बनान में केवल प्राकृतिक तत्वों का ही इस्तेमाल किया गया है। जो सेहत की दृष्टि से पूरी तरह से सुरक्षित है।

  • लाल रंग मतलब ओरों से कम केमिकल का उपयोग :  टूथपेस्ट में अगर लाल रंग का मार्क है तो इसका मतलब है वो थोड़ा कम नुकसान देह है। साथ ही काले रंग के पेस्ट से कुछ बेहतर है। यानि कि इसे बनाने में प्राकृतिक चीजों के साथ-साथ केमिकल्स का भी इस्तेमाल किया गया हैं।
नीले रंग का मतलब काफी हद तक सुरक्षित :  टूथपेस्ट में नीले रंग का मार्क बना है तो इसका मतलब वो थपेस्ट आपके लिए काफी हद तक सुरक्षित है। क्योंकि इसमें प्राकृतिक चीजों के साथ-साथ मेडिकेशन वाले तत्व भी मौजूद है। जिससे सीधे तौर पर दातों की सफाई के साथ साथ मुंह की अनेकों बिमारियों को लिए भी ये फायदे मंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here