अधिकारी हो तो ऐसा, ललित नारायण मिश्र जैसा !

0
994

जब कड़क सर्द रात में हम सब रजाई ओढ़कर सो रहे होते है, तब हरिद्वार के एडीएम ललित नारायण मिश्र बिना लाव-लश्कर के अकेले ही सड़क किनारे सो रहे गरीब-बेसहारा लोगो को कम्बल-बिस्तर बांटते नजर आते है…हलांकि ये खबरे सुबह अखबारों में कम ही देखने को मिलेंगी, क्योकि एडीएम ललित नारायण मिश्र सच्चे दिल से गरीब-बेसहारा लोगो की मदद करना चाहते है, क्योकि उन्हें मिडिया की सुर्ख़ियों में बने रहने का शौक नही है। 

गरीबो की मदद करना एडीएम ललित नारायण मिश्र की रग-रग में बसा है,यही वजह है कि एडीएम ललित नारायण मिश्र समय समय पर गरीबो की मदद करते रहते है. यही नही ललित नारायण मिश्र सरकार की योजनाओ के तहत निर्धन बच्चो की पढाई-लिखाई के साथ-साथ निर्धन कन्याओ के विवाह के लिए आर्थिक मदद दिलाकर उनकी शादी भी करवाते है…. प्रशासनिक अधिकारी ललित नारायण मिश्र की जंहा भी पोस्टिंग रही है वो हमेशा गरीबो की मदद के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते है जिसके लिए उन्हें लोग उन्हें गरीबो का मसीहा भी कहने लगे है, बहरहाल प्रशासनिक अधिकारी ललित नारायण मिश्र जैसा अधिकारी अगर हर जनपद हो तो गरीबी का ये कलंक प्रदेश से ही बल्कि देश से ख़त्म हो सकता है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here