पाकिस्तान में मासूमो पर हो रहे जुल्मो से दुखी महिला एंकर ने बेटी को गोद में लेकर पढ़ी खबर

0
1062

पाकिस्तान में मानवता को शर्मसार करते हुए एक आठ साल की बच्ची जैनब के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद वहां जोरदार प्रदर्शन हो रहा है। वहीं इस दौरान एक टीवी एंकर ने अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए नया पैतरा ही अजमा डाला। समा चैनल की एंकर किरण नाज ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाते हुए अपनी बेटी के साथ स्टूडियो पहुंची और उसकी मौजूदगी में ही बच्‍ची के दुष्‍कर्म और हत्‍या की खबर पढ़ी. उन्होंने लोगों को ये दर्शाने की कोशिश की कि जैनब के साथ हुए रेप के बाद उसकी मां पर क्या गुजर रही होगी।

अपने कार्यक्रम की शुरुआत में किरण ने कहा, ‘आज मैं किरण नाज नहीं, मै एक मां हूं, इसीलिए अपनी बच्ची के साथ आई हूं. इस देश में कई हमले होते हैं. दर्जनों लोगों का एक ही झटके में शहीद हो जाना कोई गैर मामूली बात नहीं है. इनको कौन मारता है, ये कोई नहीं जानता. सच कहते हैं कि जनाजा जितना छोटा होता है, उतना ही भारी होता.’ किरण देश की न्याय व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “आज किसी मासूम का जनाजा नहीं उठा बल्कि पूरी इंसानियत का जनाजा उठा है. ये एक बच्ची के साथ कत्ल नहीं है, बल्कि पूरी मानवता का कत्ल है.”

घटना 9 जनवरी की बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार कासुर जिले में रहनेवाली लड़की का अपहरण पिछले सप्ताह उसके घर के बाहर से कर लिया गया था. उसका शव कचड़े में पड़ा मिला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here