नौकरी से निकाले जाने पर भाई ने बहन की शादी के कार्ड पर छपवाया ‘हमारी भूल कमल का फूल’!

0
1906

अगर नौकरी चली जाए तो बहुत गुस्सा आएगा. जिसकी वजह से नौकरी गई, उसके खिलाफ नाराजगी को जताएंगे कैसे? जी हाँ औरों का पता नहीं, लेकिन एक शख्स ने इसका तरीका बड़ा दिलचस्प है. उन्होंने अपनी बहन की शादी के कार्ड पर एक लाइन लिखवाकर सारा गुस्सा उतार दिया. लिखवाया: हमारी भूल, कमल का फूल….

मध्यप्रदेश के रहने वाले एक शख्स ने सरकार से परेशान होकर अनोखे ढंग से अपना विरोध दर्ज किया है। शादी के इस कार्ड में दुल्हन की जगह रागिनी का नाम लिखा है. रागिनी अनुराग जैन की बहन हैं. अनुराग एक सरकारी विभाग में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करते थे. जून 2017 में उन्हें काम से निकाल दिया गया. नौकरी गंवाने वाले वो अकेले नहीं थे. उनके साथ 700 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी गई. इसी बात से नाराज होकर अनुराग जैन ने बहन की शादी के कार्ड पर ‘कमल का फूल हमारी भूल’ छपवा कर अपना विरोध दर्ज करवाया है.

दरअसल सागर के रहने वाले अनुराग जैन ने मलेरिया विभाग में बतौर संविदा कर्मी लगातार 8 साल तक अपनी सेवाएं दी फिर अचानक जून 2017 में अनुराग की सेवा समाप्त कर दी गई, जिससे उसके सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया।

अनुराग ने इसी बात से परेशान होकर विरोध का नया तरीका निकाला और घर में होने वाली शादी के लिए छपे कार्ड पर ‘हमारी भूल कमल का फूल’ लिखकर विरोध दर्ज करवाया है। इतना ही नहीं उसने आगे भी भाजपा सरकार का विरोध करने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here